Home » प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में लगाई आग, भाजपा अध्यक्ष के घर पर की तोड़फोड़
देश

प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में लगाई आग, भाजपा अध्यक्ष के घर पर की तोड़फोड़

इंफाल। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं। उधर भीड़ ने थाउबल जिले में बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी। इंफाल में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की गई है।

पुलिस ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन हालात पर कंट्रोल किया गया। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्टूडेंट मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर अपनी टीम के साथ बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से इंफाल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हत्या के मामले को लेकर कहा, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इधर, गृह मंत्री अमित शाह को 24 विधायकों ने अपने साइन करके एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने दोनों स्टूडेंट्स की हत्या के आरोपियों को सीबीआई द्वारा जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।