Home » रेल मंत्री ने बताया रेलवे का मेगा प्लान : अब सभी रेल यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट!
देश

रेल मंत्री ने बताया रेलवे का मेगा प्लान : अब सभी रेल यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट!

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगा। इसके लिए सरकार अब मेगा प्लान तैयार कर रही है। इस प्लान के शुरू होते ही कम किराए वाली ट्रेनों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी। इससे आम लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुरूप महंगी या सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे। इंडियन रेलवे ने आम लोगों को राहत देने के लिए अगले दो सालों में नॉन एसी कोच (सामान्य और स्लीपर) के उत्पादन को बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। इसके तहत वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 10 हजार नॉन-एसी कोच का उत्पादन किया जाएगा, ताकि आम आदमी को यात्रा करने में सुविधा हो।

रेल मंत्री वैष्णव का ये है कहना –रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 4 हजार 485 नॉन-एसी कोच बनाए जाएंगे। वहीं 2025-26 में 5 हजार 444 नॉन-एसी कोच की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेलवे का प्लान 5 हजार 300 से अधिक जनरल कोच बनाने का है।

इससे रेलवे में यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को सरकार की योजना के बारे में बताया कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे 2 हजार 605 जनरल कोच तैयार करेगी। इसमें ‘अमृत भारत जनरल कोच’ भी शामिल हैं।

अगले साल भारतीय रेलवे का ये है लक्ष्य –वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे 1 हजार 470 नॉन-एसी स्लीपर कोच और 323 एसएलआर (सीटिग-कम-लगेज रैक) कोच बनाएगा। इसमें ‘अमृत भारत कोच’ भी शामिल होंगे। साथ ही 32 उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार बनाई जाएगी, जिससे यात्री और लॉजिस्टिक की मांग को पूरा किया जा सके।