शिमला/मनाली। हिमाचल के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। कुफरी, नारकंडा, डलहौजी एवं सोलंगनाला सहित कई इलाकों में हिमपात हुआ। शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। बारिश-बर्फबारी के चलते तीन हाईवे समेत प्रदेश में 223 सड़कें बंद हो गई हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अटल टनल के पास फंसे सैकड़ों पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यहां पर अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में वाहन चलाने से बचें।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार, गुरूवार को मौसम साफ रहेगा। 27 से फिर मौसम बदलेगा। 27 और 28 को कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।