Home » रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला : NIA ने मुजम्मिल शरीफ को किया गिरफ्तार, यूपी सहित 3 राज्यों के 18 ठिकानों पर रेड
देश

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला : NIA ने मुजम्मिल शरीफ को किया गिरफ्तार, यूपी सहित 3 राज्यों के 18 ठिकानों पर रेड

बंगलूरू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की है। एनआईए ने कहा कि धमाके में संलिप्त फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिशें जारी हैं।

रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में जांच कर रही एनआईए ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, बुधवार को तीन राज्यों के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। जांच टीम ने एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने बताया कि जांच कर रही टीमों ने कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक ठिकाने पर छापेमारी की। कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई के बाद मुजम्मिल शरीफ को सह-साजिशकर्ता होने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
– मुख्य आरोपी की तलाश जारी
एनआईए ने 3 मार्च को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। मुजम्मिल शरीफ से पहले मुख्य आरोपी मुसव्विर शाजीब हुसैन की पहचान हुई थी। इस दौरान एक और साजिशकर्ता के बारे में पता चला था, जिसका नाम अब्दुल मथीन ताहा है। फिलहाल ये दोनों आरोपी फरार हैं। एनआईए उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।