भोपाल। रेप पीड़ित महिलाओं का जीवन कठिन दौर से गुजरता है। उसकी मानसिकता का अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। एक रेप विक्टिम ने शादी के लिए रिज्युम में अपने जीवन की दर्दभरी दांस्ता लिखी। इसे पढ़कर एक साथ 6 लड़कों ने उसे शादी का प्रस्ताव भेज दिया।
भोपाल में कई रेप विक्टिम की हो चुकी है शादी यह महिला अकेली उदाहरण नहीं है, जिसे अपना जीवनसाथी मिला हो, भोपाल में कई रेप विक्टिम से शादी करने युवक आगे आए हैं। भोपाल के शेल्टर होम्स में रह रहीं रेप विक्टिम्स से शादी करने कई युवक सामने आए हैं। पिछले एक साल में यहां 2 शादियां हो चुकी हैं। 4 लड़कियों की शादियां जल्द होने वाली हैं। मप्र में ऐसी 4 शादियां हो चुकी हैं। जैसा कि रिपोर्ट में लिखा गया-महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल संभाग की संयुक्त संचालक नकी जहां कुरैशी बताती हैं कि पहले रेप विक्टिम अपने साथ हुए अन्याय-अत्याचार के बारे में किसी को बताती नहीं थीं, लेकिन अब वे छुपाकर शादी करना नहीं चाहतीं। वे अपने बारे में सबकुछ सच बताकर जीवनसाथी तलाश रही हैं, ताकि बाद में पता चलने पर फिर से जीवन खराब न हो। यानी अपने बायोडेटा में सबकुछ साफ लिख रही हैं। दरअसल, ऐसा एक मामला 2018 में सामने आया था। एक रेप पीड़िता ने शादी के सालभर बाद जब पति को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, तो वो नाराज हो गया। महिला को वापस शेल्टर होम छोड़ गया। इस घटना के बाद बाल कल्याण समिति के तत्कालीन सदस्य राजीव जैन एक सलाह-मश्वरा करके एक फैसला किया और सभी शेल्टर होम को निर्देश दिए कि वे पीड़िताओं का अतीत न छुपाकर न रखें। यानी शादी के समय उनके बायोडेटा में रेप विक्टिम लिखा जाने लगा है। निर्भया शेल्टर होम के संचालक अफजल खान के मुताबिक अपनी पहली ही मुलाकात में रेप पीड़िता अपनी कहानी लड़के को बता देती हैं, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। यह पहल रेप विक्टिम्स के लिए सुखद पहल साबित हो रही है।