Home » जम्मू-कश्मीर में तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव कल, 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे
देश

जम्मू-कश्मीर में तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव कल, 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

जम्मू -कश्मीर। विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार, 1 अक्टूबर को मतदान होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कल जिन 40 सीटों पर मतदान होना है, उनमें राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 415 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण के मतदान में लगभग 39.18 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 5,060 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने वाला है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 16 कश्मीर क्षेत्र में हैं जबकि 24 जम्मू प्रांत में हैं।

मंगलवार को जिन 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज (एसटी) शामिल हैं। तीसरे और अंतिम चरण की पूर्व संध्या पर सोमवार को सात जिलों में 20,000 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इस चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।

पहले चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा था, 18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 फीसदी तथा 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू -कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है, जिसके नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।