भोपाल। साढे 6 हजार से ज्यादा पेटियों में भरी 1.30 करोड़ की बीयर स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक थी। नियम के मुताबिक छह माह से ज्यादा पुरानी होने के कारण यह एक्सपायर हो गई थी। आबकारी विभाग ने रविवार को इस 53 हजार बल्क लीटर बीयर को रोलर चलाकर नष्ट कर दिया। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा की मौजूदगी में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक यह कार्रवाई की गई। इस शराब को नष्ट करने पर कोई कोई सवाल न उठा सके, इसलिए पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
दीपम रायचुरा ने बताया कि छह माह से ज्यादा पुरानी बीयर को उपयोग के लिए ठीक नहीं माना जाता है। इसलिए सरकारी गोदाम में रखी इस बीयर को नष्ट कर किया गया। जो बीयर नष्ट की गई, उनमें किंग फिशर, बीरा, प्रेसिंडेंट, गोल्ड बर्ग, स्टॉर्म आदि ब्रांड्स थे। आबकारी विभाग ने इससे पहले 3 सितंबर को करीब डेढ़ करोड़ की जब्त अवैध शराब को नष्ट किया था। कार्रवाई के दौरान प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नवीनचंद्र पांडेय, संभागीय आबकारी वेयर हाउस इंचार्ज एचएस गोयल समेत टीम मौजूद थी।