Home » मछली पकड़ने वाली नाव से 11 लाख नकदी जब्त
देश

मछली पकड़ने वाली नाव से 11 लाख नकदी जब्त

 मुंबई ।  भारतीय तट रक्षकों ने महाराष्ट्र तट के पास से मछली पकड़ने वाली एक नाव पकड़ी है, जिसमें से नकदी जब्त की गई है। रत्रा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि टीम ने नाव से 11.46 लाख की नकदी जब्त की है। टीम ने आशंका जताई है कि यह नकदी डीजल की तस्करी के बदले में भारतीय ओएसवी ने दी होगी।

बयान में बताया गया कि आईसीजी ने नाव को मुंबई से 83 समुद्री मील दूर उत्तर पश्चिम में डीजल तस्करी में शामिल नाव को पकड़ा है। जहाज को बुधवार तड़के मुंबई लाया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय, सीमा शुल्क और राज्य पुलिस द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है। सीमा शुल्क विभाग द्वारा मिली जानकारी के आधार पर आईसीजी क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) ने एक ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान में आईसीजी की दो फास्ट पेट्रोलिंग नाव और एक इंटरसेप्टर नाव शामिल थी। बयान के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पांच चालक दल के साथ नाव 14 अप्रैल को तस्करी के इरादे से मांडवा बंदरगाह से रवाना हुई थी।

Search

Archives