Home » नफे सिंह की हत्या करवाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, कमिश्नर सतीश बालन से कही ये बात
देश

नफे सिंह की हत्या करवाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, कमिश्नर सतीश बालन से कही ये बात

रोहतक। हरियाणा में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हुई दिनदहाड़े हत्या के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। वहीं नफे सिंह के परिजनों ने बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नफे सिंह के भतीजे कपूर ने कहा कि पहले भी कुछ लोग उनके छोटे भाई के पीछे पड़े हुए थे। वहीं स्वजनों ने हत्या करवाने वालों की भी गिरफ्तारी की मांग की है।

स्वजनों ने बताया नफे सिंह की हत्या से पहले 24 फरवरी को उनके घर पर भी हमले की कोशिश की गई थी। नफे सिंह के भतीजे कपूर ने कमिश्नर बी सतीश बालन को बताया कि कुछ लोग उनके छोटे भाई के पीछे भी लगे थे। हमारे घर के सामने भी चार बार गाड़ी से शूटर्स उतरे थे।

परिवार ने पुलिस को सारी वीडियो मुहैया करवा रखी है। पीड़ित परिवार और समर्थको ने झज्जर लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद कमिश्नर बी सतीश बालन ने दफ्तर से नीचे आकर परिवार से बात की। नफे सिंह के भतीजे कपूर और बेटे जितेंद्र ने कहा कि हत्या करवाने वालों को भी गिरफ्तार करो। एफआईआर में नामित आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके साथ ही समर्थको ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाने को कहा।

कमिश्नर बी सतीश बालन ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि वो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने आज ही पदभार संभाला है। नफे सिंह हत्याकांड के बाद हरियाणा सरकार ने बी सतीश बालन को झज्जर जिले का पुलिस कमिश्नरेट बना दिया है।

Search

Archives