Home » SBI देशभर में खोलेगा 300 नई शाखाएं
दिल्ली-एनसीआर देश

SBI देशभर में खोलेगा 300 नई शाखाएं

नई दिल्ली- भारतीय स्‍टेट बैंक की वर्तमान वित्‍त वर्ष में देशभर में 300 नई शाखाएं खोलने की योजना है। बैंक की इस समय देश में 22 हजार चार सौ पांच शाखाएं हैं। बैंक की विदेशों में दो सौ 35 शाखाएं और कार्यालय काम कर रहे हैं।

बैंक को मौजूदा वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 16 हजार चार सौ 84 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक लाभ हुआ है। एक वर्ष पहले इसी अवधि में बैंक का लाभ 6 हजार 68 करोड़ रुपये था।