Home » US से निकाले गए भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, हथकड़ियों व बेड़ियों में किया डिपोर्ट, आज आएंगे 157 भारतीय
देश

US से निकाले गए भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, हथकड़ियों व बेड़ियों में किया डिपोर्ट, आज आएंगे 157 भारतीय

कुरुक्षेत्र (हरियाणा)। अमेरिका से 116 अवैध प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 शनिवार रात्रि 11:33 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, यूपी, महाराष्ट्र व राजस्थान के दो-दो, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व गोवा का एक-एक व्यक्ति है। पिछली बार की तरह इस बार भी  भारतीयों को हथकड़ियां व बेड़ियां बांधकर लाया गया, जो उन्हें विमान से उतारने के पहले हटा ली गईं। उड़ान में महिलाओं व बच्चों को हथकड़ियां नहीं डाली गईं, केवल पुरुषों को डाली गईं।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं में दो युवक हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शामिल है। ये दोनों ही पिहोवा क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक युवक रोमनप्रीत गांव सैयना सैदा को तो दूसरा पिहोवा शहर का ही रहने वाला साहिल वर्मा है। दोनों के वापस लौटने को लेकर परिजन भी सदमें में हैं। ये दोनों ही अपने घर पहुंच चुके हैं तो पुलिस की टीमें भी इनसे पूरी जानकारी जुटाने के लिए पहुंच चुकी है। फिलहाल इन युवकों का हौंसला बढ़ाने के लिए रिश्तेदारों से लेकर आसपास के लोग भी पहुंचने लगे हैं।

वहीं आज फिर आने वाले विमान में भी जिले के युवक शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे  इससे पूर्व, पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीय लौटाए गए थे। अब तीसरा अमेरिकी विमान आज यानी 16 फरवरी को अमृतसर भेजा जाएगा। उसमें 157 अवैध प्रवासी भारतीयों के पहुंचने की संभावना है।  हालांकि, यह अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रविवार को आने वाला विमान कितने बजे लैंड करेगा।

करीब 36 घंटे की यात्रा कर विमान पहुंचा अमृतसर- अमेरिकी सेना के विमान ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी थी, जोकि 36 घंटे का सफर तय कर शनिवार रात 11.38 बजे अमृतसर पहुंचा। इस बार भी सभी भारतीयों को हथकड़ी और जंजीरों से बांधकर लाया गया। उड़ान में महिलाओं व बच्चों को हथकड़ियां नहीं डाली गईं।

Search

Archives