Home » सिक्यूरिटी गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर बैंक मैनेजर को किया आग के हवाले, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
देश

सिक्यूरिटी गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर बैंक मैनेजर को किया आग के हवाले, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

उत्तराखंड। बैंक के सिक्यूरिटी गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर बैंक मैनेजर को आग के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने सिक्यूरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते छह मई को भगवानपुर, देहरादून निवासी सिक्यूरिटी गार्ड दीपक छेत्री ने धारचूला में एसबीआई के शाखा प्रबंधक मोहम्मद ओवेश को बैंक के अंदर ही पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था। अत्यधिक झुलस जाने से शाखा प्रबंधक ओवेश को प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया था। स्थिति गंभीर होता देख परिजन उसे ईलाज के लिए दिल्ली ले गए। यहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सिक्यूरिटी गार्ड को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि गार्ड दीपक शाखा प्रबंधक से देहरादून घर जाने के लिए अवकाश मांग रहा था, लेकिन छुट्टी मंजूर नहीं होने पर गार्ड ने शाखा प्रबंधक पर पट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था। मामले में पुलिस ने घटना के दिन ही गार्ड को आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।