Home » सीमा हैदर पार्ट 2 – अब फेसबुक फ्रेंड से मिलने भारत की अंजू पहुंची पाकिस्तान
देश

सीमा हैदर पार्ट 2 – अब फेसबुक फ्रेंड से मिलने भारत की अंजू पहुंची पाकिस्तान

INDIA.  ग्रेटर नोएडा का रबूपुरा कस्बा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह है सचिन मीणा के प्यार में पागल होकर भारत आने वाली सीमा हैदर। इन दोनों की लव स्टोरी के पूरे देश में चर्चा हो रही है। लोगों की जुबान पर इन दिनों इन दोनों का नाम है। इस बीच एक भारतीय लड़की अपने प्यार से मिलने के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गई है। सीमा हैदर जहां ऑनलाइन गेम पब जी खेलते हुए सचिन को अपना दिल बैठी और फिर दुबई, नेपाल के रास्ते भारत पहुंची। वहीं, अंजू नाम की भारतीय महिला अपने फेसबुक प्यार नसरूल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले का रहने वाला है। अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई और फिर उनका प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद अंजू ने फैसला किया कि वह अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है। उसके पासपोर्ट पर हुई एंट्री से इसकी जानकारी मिली है। अंजू का विजिट वीजा अभी एक्सपायर भी नहीं हुआ है।

राजस्थान की रहने वाली अंजू की खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले के रहने वाले नसरुल्लाह से फेसबुक पर दोस्ती हुई। नसरुल्लाह डीर जिले में एक टीचर के तौर पर काम करता था। लेकिन इन दिनों वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम कर रहा है। दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान सिर्फ और सिर्फ नसरुल्लाह से मिलने के लिए आई है।

अंजू की उम्र 35 साल है, जबकि नसरुल्लाह 29 साल का है। जानकारी के मुताबिक, अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है। लेकिन वह राजस्थान की रहने वाली है। सीमा के केस के बीच अंजू का प्यार के लिए सरहद पार करना चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों ने बताया है कि अंजू को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर नजर आ रही हैं। बताया गया है कि अंजू से पूछताछ भी की गई है, जिसमें उससे सवाल किया गया है कि वह यहां क्यों आई है। इसके जवाब में अंजू ने कहा है कि वह यहां नसरुल्लाह से मिलने के लिए आई है, क्योंकि उसके बिना वह नहीं रह सकती है।