Home » एक युवक को जिंदा जलाया, घटना की खबर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देश हरियाणा

एक युवक को जिंदा जलाया, घटना की खबर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम शहर में एक युवक को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान मध्य प्रदेश के छत्तरपुर निवासी के रूप में हुई है। घटना सेक्टर-15 पार्ट-1 में सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।