Home » पिस्तौल दिखाकर सोने के चेन की सनसनीखेज लूट, दुकान बंद कर व्यवसायी लौट रहा था घर
देश

पिस्तौल दिखाकर सोने के चेन की सनसनीखेज लूट, दुकान बंद कर व्यवसायी लौट रहा था घर

संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बुधवार की रात पिस्तौल दिखाकर पर लूट की एक घटना को अंजाम दिया गया है। घटना धनुपाली थाना अंतर्गत कुलुथकानी इलाके की है। दुकान बंद कर घर लौटते समय किराना दुकानदार शिशिर कुमार पांडे से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। सोने की चेन की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है।
कुछ महीने पहले संबलपुर जिला पुलिस विभाग में पूरी तरह फेरबदल किए जाने के बावजूद शहर और जिला में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लूटमार, डकैती, हत्या, नशा कारोबार, रंगदारी जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। असामाजिक और अपराधी तत्वों का हौसला बुलंद है। इसे लेकर लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। रविवार के पूर्वान्ह सदर थाना अंतर्गत मानेश्वर में एक ज्वेलरी शॉप में पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

अपराधियों का पता लगाने में जुटी पुलिस

लूट की इस वारदात को लेकर गुरुवार के दिन दुकानदार शिशिर कुमार पांडे ने धनुपाली थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस रिपोर्ट को दर्ज कर पुलिस बाईक सवार लुटेरों की पता करने में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय दलेईपाड़ा के मूल निवासी शिशिर कुमार पांडे वर्तमान कुलुथकानी इलाके में अपना घर बनाकर रहते हैं और एक किराना दुकान भी खोला है। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जब शिशिर दुकान बंद करने के बाद पैदल घर की ओर लौट रहे थे तभी एक बाईक में सवार दो लुटेरे उनके पास पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर शिशिर के गले से वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। शिशिर के अनुसार, लुटेरे हिंदी में बातचीत कर रहे थे। व्यवसायी लौट रहा था घर

Search

Archives