Home » 11 हत्याएं करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, खजाना ढूंढ़ने का झांसा देकर ले जाता था अपने साथ
देश

11 हत्याएं करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, खजाना ढूंढ़ने का झांसा देकर ले जाता था अपने साथ

नगरकुर्नूल। तेलंगाना पुलिस ने नगरकुर्नूल जिले से एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया था, जिसने तेंलागाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 11 लोगों की हत्या की थी। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद से एक लापता 32 वर्षीय वेंकटेश की पत्नी ने 28 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने 47 वर्षीय आर सत्यनारायण पर संदेह जताया था।

हैदराबाद से लगभग 130 किलोमीटर दूर नगरकुर्नूल के मूल निवासी रामति सत्यनारायण (47) ने छिपे हुए खजाने का पता लगाने का झांसा देकर 11 निर्दाेष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी लोगों को खजाना खोजने के नाम पर सपने दिखाता था और उन्हें विश्वास दिलाता था कि वह पूजा करके ऐसा कर सकता है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को झांसे में लेकर वह उनसे पैसे लेता या उनकी जमीन अपने नाम करवा लेता था। बाद में उन्हें अज्ञात स्थान में ले जाकर उनकी हत्या कर देता था। आरोपी 2020 से इस तरह के अपराधों में लिप्त है। अब तक, आरोपी ने 11 लोगों की हत्या कर चुका है। पुलिस ने 26 नवंबर को एक महिला की शिकायत के बाद जांच शुरू की कि उसका पति नगरकुर्नूल में सत्यनारायण नामक व्यक्ति से मिलने के लिए हैदराबाद के लंगर हाउस स्थित अपने घर से निकला था, लेकिन पांच दिनों के बाद भी घर नहीं लौटा। जब महिला और उसके परिवार के सदस्य पुलिस के पास जाने से पहले अपने पति के बारे में जानने के लिए आरोपी से मिले, तो उसने उचित जवाब नहीं दिया। जांच करने वाले नगरकुर्नूल के पुलिस एसआई को आरोपी रामति सत्यनारायण का व्यवहार संदिग्ध लगा। पुलिस ने कहा कि आरोपी, नगरकुर्नूल में रियल एस्टेट का कारोबार करता था और हर्बल दवा के कारोबार से भी जुड़ा था। जांच के दौरान, विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।