शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से खाकी को दागदार करने का मामला सामने आया है। यहां सुंदरसी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट द्वारा रिवाल्वर की नोंक पर 42 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। वहीं शुजालपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार ने एसआई को बचाते हुए राजीनामा करने की धमकी दी। मामले में महिला ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है, वहीं घटना के बाद से दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार हैं।
शुजालपुर के स्वप्न सिटी कालोनी में रहनी वाली रेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस लाईन शाजापुर में उपनिरीक्षक पद पर पदस्थ आजाद सिंह चौधरी जाट 20 वर्ष पहले जब सिपाही थे तब उसने महिला की पति से राजगढ़ जिले में दोस्ती की। इस दौरान उनका घर आना-जाना होता रहा। उसने महिला के पति को पुलिस वर्दी पहनाकर कई फोटो भी लिए और घर जैसा संबंध स्थापित किया। वर्ष 2019 में सुंदरसी थाने में पदस्थ रहने के दौरान महिला को प्रेमजाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर कई मर्तबा संबंध स्थापित किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो शादी करने से इंकार करते हुए फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। सब इंस्पेक्टर ने 15 अक्टूबर 2022 की रात फिर से दुष्कर्म किया और धमकाते हुए टीआई बनने के बाद उसे नहीं छोड़ने की बात कही। पुलिस में शिकायत के बाद एसआई को बचाने सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने दबाव बनाते हुए रेप के बयान नहीं देने के लिए मजबूर किया। बेटे की समझाईश पर पीड़िता ने अंततः रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने 12 फरवरी 2023 को शुजालपुर मंडी पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट और सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार पर धारा 376,2 ;एनद्ध, 506,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। अपराध दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरारी काट रहे हैं। पीड़ित महिला ने बलात्कार के दोनों सब इंस्पेक्टर आरोपी को शुजालपुर पुलिस द्वारा बचाने और उन्हें भगाने में साथ देने की भी बात कही है। पीड़िता का कहना है कि प्रकरण दर्ज होने के बाद भी उसे पकड़ा नहीं गया। खुद के परिवार पर भी जान का खतरा बताया है। महिला ने यह भी कहा कि थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर जय सुनहरी ने भी उसे दो बार थाने पर बयान लेकर आरोपी छत्रपाल पवार को बचाने के लिए कहा, लेकिन अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
