पोरबंदर। एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ छह पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान गुजरात एटीएस, भारतीय तटरक्षक बल और एनसीबी ने मिलकर चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पाकिस्तानियों के पास से 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक गुजरात एटीएस, भारतीय तटरक्षक बल और एनसीबी ने मिलकर 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।