Home » नए लुक के साथ स्मार्ट फोन विवो वाय-56 5जी हुआ लांच, 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और गजब का स्पेसिफिकेशंस
टेक न्यूज़ देश

नए लुक के साथ स्मार्ट फोन विवो वाय-56 5जी हुआ लांच, 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और गजब का स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने विवो ने नए लुक के साथ स्मार्ट फोन वाय-56 5जी को देश में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा  और गजब का स्पेसिफिकेशंस जानकर मोबाईल उपभोक्ता हैरान हैं। वाय-56 की बिक्री 15 फरवरी को ऑफलाइन शुरू कर दी गई है। इसे विवो की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा की सुविधा मिलेगी। इसे 128जीबी के आरएएम के एकमात्र वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। विवो वाय- 56 दो कलर्स ब्लैक इंजन और ऑरेंज शिमर में खरीदा जा सकता है। विवो वाय- 56 का प्राइस 19,999 रूपए है।डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस (1,080 बाय 2,408 पिक्सल) एलईडी स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड फनटच ओएस 13 पर चलता है। इसमें मिडिया टेक डायमेन्सिटी 700 चिपसेट और 8जीबी का आरएएम है। इसकी बिना इस्तेमाल हुई स्टोरेज का इस्तेमाल कर बिल्ट-इन आरएएम को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।विवो वाय 56 5जी को डुअह रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ एक एफ/1.8 अपार्चर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एक एफ/2.4 अपार्चर के साथ उतारा गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर एक एफ/2.0 अपार्चर के साथ है। इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिए सपोर्ट करती है। इसका भार 184 ग्राम का है।स्मार्टफोन की वी-27 सीरीज हो सकती है लॉन्चकंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की वी-27 सीरीज जल्द लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च के बारे में पुष्टि नहीं की है। इन स्मार्टफोन के बारे में कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विवो वी-27 को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन कंपनी की वी25 सीरीज की जगह लेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विवो वी27 5जी का देश में प्राइस 35,000 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि विवो वी27 पीआरओ का प्राइस 40,000 रुपये होने की संभावना है। विवो वी27 में नया मिडियो टेक डायमेन्सिटी 7200 एसओसी दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन को ब्लैक और एक कलर चेंजिंग ब्लू वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें दो स्टोरेज ऑप्शंस मिल सकते हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल में 128 जीबी की स्टोरेज और 8 जीबी का आरएएम हो सकता है।

Search

Archives