गुरदासपुर (पंजाब)। Soldier murder: चचेरे भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे फौजी को चाचा के पड़ोसियों ने तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में गांव फुल्लावाल के रहने वाले बलबीर सिंह संधू उर्फ रिंकू, उसके भाई अभि संधू और उनकी मां राजिंदर कौर संधू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। थाना सदर के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मलकीत सिंह सेना में था और गांव सुधार का रहने वाला था।
Soldier murder
मृतक फौजी के चचेरे भाई की शादी थी। वह 31 अक्तूबर को ही छुट्टी लेकर आया था। शाम को वह चाचा के घर गांव फुल्लावाल पहुंच गया। रात को परिवार जागो निकाल रहा था। इसमें पड़ोसी भी शामिल हुए थे। इसी दौरान घर के बाहर डीजे लगाकर सब नाच रहे थे। आरोपी रिंकू और अभि दोनों नशे में धुत थे और नाचने वक्त शरारत कर रहे थे।
इसी दौरान मलकीत सिंह के साथ उनका विवाद हो गया। मलकीत ने कहा कि परिवार की महिलाएं नाच रही हैं, वह साइड पर होकर नाचे। इसी बात पर कहासुनी और बढ़ गई। लोगों ने मामला शांत करा दिया लेकिन राजिंदर कौर संधू के उकसाने पर दोनों भाइयों ने तेजधार हथियार से फौजी मलकीत सिंह पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां फरार हो गए।
परिवार ने घायल फौजी को डीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान मलकीत सिंह की मौत हो गई। फिलहाल मामले में सभी तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।