अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप की निर्मम हत्या कर दी। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कलयुगी बेटा कैची, चाकू, हथोड़ा और ब्लेड से मां बाप को काटता नजर आया। घटना के बाद आरोपी बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
मामला शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर नगर इलाके का है। जहां रात करीब 1:30 बजे पीआरवी 112 पर सूचना मिली कि एक युवक गुलामुद्दीन ने अपने बुजुर्ग पिता आशिक अली और माता शहजादी बेगम की कैंची से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है। इससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस मामले की जानकारी लेने एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी घटनास्थल पहुंचे। मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देर रात डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि जाकिर जाकिर नगर गली नंबर 7, क्वार्सी में एक युवक जो के बीकॉम का छात्र है। इसके द्वारा अपने माता पिता की कैंची से हत्या की गई है। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची है आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की गई है। वहीं, तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही करने के आदेश दे दिए गए हैं।