Home » तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने भीड़ को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 16 घायल
देश

तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने भीड़ को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 16 घायल

मुंबई। सिक्किम के रानीपूल में शनिवार को एक मेले में भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने भीड़ को रौंद दिया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल होने की खबर है। ।

मिली जानकारी के अनुसार रानीपूल के मेला मैदान में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तंबोला खेल के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। तंबोला खेलते लोगों के बीच मिल्क टैंकर घुस गया। हादसे का प्राथमिक कारण टैंकर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि रानीपूल में हुई दुर्घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है। इसके अलावा, सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

Search

Archives