कर्नाटक/उडूपी । उडूपी जिले के कुन्दपुरा टाउन में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कुंभाशी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर चंडिका दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के पास एक इंसुलेटर ट्रक ने इनोवा कार को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे विज्ञापन बोर्ड में धंसा दिया। हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक भी घायल हो गया है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ट्रक और कार दोनों पलट गए।
जानकारी के अनुसार केरल से सात यात्रियों को लेकर इनोवा कार कुंडापुर से उडुपी की ओर जा रही थी। चंडिका दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास चालक ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए कार को पीछे करने लगा। इसी दौरान गोवा से केरल मछली लेकर जा रहा एक इंसुलेटर ट्रक पीछे की ओर आ रही इनोवा को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे विज्ञापन बोर्ड पर धंसा दिया। घटना में इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक पलट गया। हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना- कुन्दपुरा टाउन में रोड एक्सीडेंट की ये घटना मंदिर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार ड्राइवर बैक कर रहा है और तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मार देता है। ट्रक कार को घसीटकर कुछ दूर भी ले जाता है। फिलहाल कुंदापुरा ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।