Home » स्कूल जा रही छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत
देश

स्कूल जा रही छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत

कामारेड्डी। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक छात्रा की मौत स्कूल जाते समय हार्टअटैक आ जाने से हो गई। 10वीं की छात्रा श्री निधि की स्कूल जाते समय दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिर गई। शिक्षक ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार छात्रा गुरुवार सुबह स्कूल जा रही थी। 16 साल की श्री निधि रामा रेड्डी मंडल के सिंगारायपल्ली गांव की रहने वाली थी। पढ़ाई के लिए वो कामारेड्डी में रहती थी और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी।

अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक- एक शिक्षक ने छात्रा को गिरते देखा, इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।  डॉक्टरों ने उसकी जांच की और CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) जैसा शुरुआती इलाज दिया, लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया गया। दूसरे अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Search

Archives