Home » अचानक आई जोर की आवाज… और महज 20 सेकेंड में चार लोगों का घर हुआ जमींदोज
देश

अचानक आई जोर की आवाज… और महज 20 सेकेंड में चार लोगों का घर हुआ जमींदोज

कतरास। धनबाद के कतरा स्थित लकड़का मोहल्ले में भूं-धसान में चार लोगों का घर जमींदोज हो गया। घर का सारा सामान जमीन के नीचे समा गया। आधा दर्जन बकरियां जिंदा दफन हो गईं। गनीमत थी कि समय रहते सभी लोग घर से बाहर निकल आए। पीड़ित ने बताया कि सुबह छह बजे बिस्तर पर थे। अचानक घर के अंदर दीवार फटने की आवाज आई। आनन-फानन में दीवार फांदकर बाहर आए।

पीड़ित राजेश भारती ने बताया कि सुबह छह बजे वे लोग बिस्तर पर ही थे। अचानक घर के अंदर दीवार फटने की आवाज आई। बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। आनन-फानन में दीवार फांदकर बाहर आए।

इसके करीब 20 सेकेंड बाद पूरा घर जमींदोज हो गया। देखते-देखते राजेश साव, राजेश कुमार भारती, दिलीप भारती और नारायण भारती के घर जमीन में समा गए। घरों में से एक राजेश साव का गोदाम था, जिसमें उनका कैटरिंग का सामान था। वहीं, पड़ोस के दो लोगों के घर को क्षति पहुंची है। भूं-धसान स्थल के बगल में रहने वाले जाहिद खान खतरे को देख घर से सारा सामान लेकर पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां मालकेरा चले गए, जबकि बेघर हुए तीन लोग पड़ोसियों के यहां शरण लिए हुए हैं। सर्द मौसम में इनके रहने व खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

घटना के बाद विधायक ढुलू महतो ने प्रभावितों से मिलकर पुनर्वास के लिए मंगलवार को प्रबंधन से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। सूचना पर थाना प्रभारी रणधीर सिंह भी प्रभावित मोहल्ले में गए। प्रबंधन से बात कर जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इधर, कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद मिला।

शिकायत पर नहीं लिया संज्ञान

लकड़का नौ नंबर मोहल्ले में करीब 25 परिवार लंबे समय से रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं। यहां कंपनी की पुराने दीवार पर खतरे का निशान बना है। सालों पहले कोलियरी में यहां भूमिगत खनन कराया गया। इस बीच जमीनी आग फैलते हुए मोहल्ले से एक सौ मीटर की दूरी पर पहुंच गई है। मोहल्ले के कुछ लोग दबी जुबान से अवैध खनन की बात कह रहे थे।

Search

Archives