Home » कोयला उत्पादन के लिए मिला टार्गेट, जानें समीक्षा बैठक के दौरान कोयला सचिव ने क्या कहा
देश

कोयला उत्पादन के लिए मिला टार्गेट, जानें समीक्षा बैठक के दौरान कोयला सचिव ने क्या कहा

धनबाद। सोमवार को कोयला सचिव व कोल प्रबंधन के बीच समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सचिव ने प्रबंधन को कई ऐसे टिप्स दिए जिससे कोयला उत्पादन के टार्गेट को आसानी से हासिल किया जा सके।
कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने बीसीसीएल व ईसीएल प्रबंधन के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोयला कंपनियां पहले दिन से ही लक्ष्य प्राप्ति को लेकर कार्य करें ताकि आगे चलकर इसे पूरा करने में किसी तरह की परेशानी सामने न आए। श्री मीणा ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान समय रहते करें, साथ ही राज्य सरकार के साथ मिलकर समस्याओं के निराकरण की बात कही गई।
बीसीसीएल को 41 मिलियन टन का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में दिया गया है। साथ ही ईसीएल के संताल क्षेत्र में जमीन समस्याओं को लेकर विशेष काम करने के लिए कहा गया है। जिससे प्रोजेक्ट को प्रारंभ करने में कोई परेशानी न आए। बैठक के दौरान कोयला मंत्रालय प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, ईसीएल सीएमडी ए पांडा, बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह, उदय अनंत कावले, डीपी एमके रमैय्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0 आज कई अहम मुद्दों पर होगा निर्णय
आज बोर्ड की बैठक होनी है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। डीटी संजय कुमार सिंह के अनुसार बैठक में उत्पादन, उत्पादकता, डिस्पैच सहित अन्य संसाधन को लेकन विचार-विमर्श किया जाएगा। बीसीसीएल ने पहले दिन से ही उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सभी एरिया को दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि टार्गेट तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।