Home » पहलगाम में आतंकवादियों का बड़ा हमला, वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों को निशाना बनाया
देश

पहलगाम में आतंकवादियों का बड़ा हमला, वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों को निशाना बनाया

एक की मौत, कई जख्मी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई, उसके सिर में गोली लगी थी। बताया गया है कि मरने वाला पर्यटक राजस्थान से आया था।

अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग की घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 5 लोग घायल हैं। इनमें कुछ स्थानीय लोग भी हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक महिला ने फोन कर बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई।

Search

Archives