0 कहानी धर्म परिवर्तन पर आधारित
तमिलनाडु। सरकार ने द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला किया है। रविवार 7 मई से तमिलनाडु के किसी भी सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी नहीं दिखाई जाएगी। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमिलनाडु में द केरल स्टोरी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए 7 मई से सभी मल्टीप्लेक्स थिएटरों, सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी को नहीं दिखाने का आदेश जारी किया है। तमिलनाडु के कई राजनीतिक दलों ने फिल्म प्रदर्शित होने पर सिनेमा हॉल का घेराव करने की धमकी दी है। 06 मई को चेन्नई में द केरल स्टोरी की रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। द केरल स्टोरी के एक्टर-एक्ट्रेस, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में स्काईवॉक मॉल के पास चेन्नई अन्ना नगर आर्च में विरोध प्रदर्शन किया था। द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस फिल्म को बैन लगाने की मांग की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। द केरल स्टोरी की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन करा आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे महिलाओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए माइंडवॉश किया गया। हालांकि केरल हाई कोर्ट ने शुक्रवार 05 मई को बहुभाषी फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। फिल्म के निर्माता ने केरल हाई कोर्ट को आश्वासन दिया कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवादास्पद टीजर को आगे प्रदर्शित नहीं करेंगे। अदा शर्मा अभिनीत द केरला स्टोरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।