बेंगलुरू। विधानसभा से करीब एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर बने एक बस शेल्टर को चोर उखाड़कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि 10 लाख की लागत से स्टील के बने इस शेल्टर का निर्माण एक हफ्ते पूर्व ही हुआ था। शातिर चोरों ने इसे पार कर दिया है। यह बस शेल्टर कनिंघम रोड पर निर्मित था, जो काफी भीड़ वाला इलाका है।
शहर में बीएमटीसी बस शेल्टरों का निर्माण करने वाली कंपनी के एसोसिएट उपाध्यक्ष एन रवि रेड्डी ने चोरी होने के एक महीने बाद 30 सितंबर को हाई ग्रउंड्स पुलिस स्टेशन में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।