Home » नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म, गर्भवती करने के जुर्म में कोर्ट ने सुनाई ये सजा
देश

नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म, गर्भवती करने के जुर्म में कोर्ट ने सुनाई ये सजा

इडुक्की। कई अपराधों के मद्देनजर केरल की एक अदालत ने 5 अक्टूबर को एक व्यक्ति को 80 साल की जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि 2020 में राज्य के पहाड़ी जिले में अपनी पत्नी की 14 वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के लिए 80 साल की संचयी जेल की सजा सुनाई।

इडुक्की फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश टी जी वर्गीस ने आरोपी को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत सजा सुनाई है जिसमें प्रवेशन यौन उत्पीड़न और गंभीर प्रवेशन यौन उत्पीड़न सहित विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग जेल की सजा शामिल हैं।

इस फैसले के बाद अदालत के आदेश का विवरण साझा करते हुए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) शिजो मोन जोसेफ ने इससे जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोषी को अलग-अलग जेल की अधिकतम अवधि 20 साल ही काटनी होगी क्योंकि उस पर कई मामले का आरोप है। आपको बता दें कि जब कई मामलों में एक साथ सजा होती है तो सारी सजाएं एक साथ चलती हैं।