– इलाज के नाम पर हुआ कुप्रथा का शिकार
शहडोल। जहां लोग आज वैज्ञानिक युग में आगे बढ़ रहा है आज कई क्षेत्रों में अंधविश्वास के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कठौतिया से लगे गांव सलामतपुर में एक और बच्ची को 24 बार गर्म सलाखों से दागा गया है। बच्ची को इलाज के नाम पर इस कुप्रथा का शिकार बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंहपुर कठौतिया गांव से तीन किमी दूर बसे सलामतपुर गांव में तीन महीने की बीमार बच्ची को ठीक करने के नाम पर एक महिला ने उसे 24 बार गर्म लोहे की रोड से दागा। लोहे के दागने से बच्ची की हालत और बिगड़ गई और उसे मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन मेडिकल कालेज से निजी अस्पताल ले गए हैं। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
