बेंगलुरू। किसी कंपनी में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का योग्य होना जरूरी होता है। कंपनी के द्वारा चाही गई योग्यता के आधार पर उनका सलेक्शन कर लिया जाता है। उम्मीदवार अगर योग्य हो, कंपनी के अनुसार चाही गई योग्यता को उम्मीदवार पूरी करता हो, लेकिन त्वचा के गोरे रंग के कारण उसे नौकरी में रखने से इंकार कर दिया जाए तो यह बात आपको सुनने में बड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है, जिसमें एक कंपनी ने युवती को इंटरव्यू के बाद सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उसका रंग गोरा था।
गोरे होने के कारण इंटरव्यू में रिजेक्ट हुई युवती ने अपना ये अनुभव लिंक्डइन पोस्ट में शेयर किया है, इसके साथ ही उसने वह स्क्रीनशार्ट भी शेयर किया है जिस मेल के जरिए उसे रिजेक्ट किया गया है। बेंगलुरू की युवती का दावा है कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के लाॅस्ट राउंड के बाद उसे इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उसकी त्वचा का रंग बहुत गोरा था। मामले में कंपनी ने यह तर्क दिया कि निर्णय टीम के भीतर मतभेदों से बचने के लिए आपको सलेक्ट नहीं किया गया है।
अपने अनुभव को शेयर करते हुए युवती ने लिखा है कि दुनिया भर में जहां कौशल के आधार पर अवसर को बढ़ावा दिया जा रहा है। एआई के जरिए सीखने की अपार संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है और एडवांस और असाधारण तकनीकें बना रहे हैं, फिर लोगों को काम पर नहीं रख रहे हैं क्योंकि अभी भी वही समाज हैं जो द्वेश और पूर्वाग्रह रखते हैं। युवती ने आगे लिखा कि कारपोरेट सेक्टर इनक्लूशन और बराबरी के अवसर का डंका पीटते हैं लेकिन दुनिया अभी भी रंग, धर्म और अन्य मानदंडों के आधार पर लोगांे का मूल्यांकन कर रही है।
युवती ने यह भी लिखा कि मैं कंपनी का नाम नहीं बताऊंगी लेकिन अन्य संगठनों से अपने वर्क कल्चर को ठीक करने और प्रतिभा, कौशल और क्षमता वाले लोगों को अवसर देने की गुजारिश की। युवती ने यह भी कहा कि कंपनी के सभी मापदंडों पर खरी उतरने के बाद भी तीन बार इंटरव्यू लिया गया और एसाइन्मेंट भी करवाया गया लेकिन बाद में मुझे यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि मैं गोरी हूं।
0 कंपनी ने ईमेल में ये लिखा
ईमेल में कंपनी ने लिखा हमारे साथ इंटरव्यू और पूरे प्रोसेस के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए थैंक्यू, दुर्भाग्य से इस समय हम इस पोस्ट पर आपको नहीं रख सकते। हमने आपके प्रोफाइल को प्रासंगिक पाया और आप हमारी कंपनी के उन सभी पैरामीटर पर खरी उतरती हैं जैसी हमें इस पोस्ट के लिए काबलियत की जरूरत थी। आगे लिखा हमारी कंपनी सभी के लिए समान अवसर में विश्वास करते हैं। अंत में निष्कर्ष निकाला गया है कि आपकी त्वचा का रंग वर्तमान टीम के लिए थोड़ा गोरा है, इसलिए हम अपनी आंतरिक टीम में मतभेद नहीं चाहते हैं और हमने आपको सलेक्ट नहीं करने का निर्णय लिया है।