बाराबंकी। ऐसे तो शादी सभी के जीवन में आम बात है। एक उम्र के बाद सभी युवक व युवतियां शादी के बंधन में बंध जाते हैं लेकिन यहां हम आपको एक ऐशी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 63 साल के बुजुर्ग ने अपने से 40 साल छोटी युवती के साथ सात फेरे लिए हैं।
दरअसल यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले का है। यहां सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबादपुरे चैधरी गांव का निवासी नकछेद यादव 63 ने अपने से 40 बरस छोटी युवती के साथ विवाह किया है। यहां बताना जरूरी होगा कि बुजुर्ग नकछेद की छह बेटियां भी हैं और वे सभी शादीशुदा हैं। बताया गया कि नकछेद की पत्नी की 3 साल पहले मौत हो गई थी और इसके बाद से नकछेद का जीवन तन्हा हो गया था। चंूंकि सभी बेटियों की शादी हो चुकी है और वे सभी अपने ससुराल में ही रहती हैं। पिता को लेकेर बेटियां भी काफी चिंतित रहतीं थीं, उन्हें देखने-सुनने वाला भी कोई नहीं था। भोजन-पानी को लेकर बुजुर्ग काफी परेशान रहने लगा था। अपनी परेशानी दूर करने बुजुर्ग ने दूसरी शादी का फैसला लिया। शादी के बाद से जहां नकछेद की परेशानियां दूर हुई है वहीं सभी बेटियां भी प्रसन्न हैं। अब इन सभी बच्चियों को पिता की चिंता से मुक्ति मिल गई है।
