Home » दूधमुही बच्ची को ट्रेन में छोड़कर चली गई निर्मोही मां, सुरक्षाबल को रोते मिली, अस्पताल पहुंचाया
देश

दूधमुही बच्ची को ट्रेन में छोड़कर चली गई निर्मोही मां, सुरक्षाबल को रोते मिली, अस्पताल पहुंचाया

कटड़ा। निर्माही मां चार माह की दूधमुही बच्ची को स्वराज एक्सप्रेस में छोड़कर चली गई। मंगलवार शाम मुंबई से कटड़ा पहुंची ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे में चार माह की मासूम सुरक्षाबल को रोते हुए मिली। उन्होंने तुरंत मासूम को उठाया और कटड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है। यहां बता दें कि स्वराज एक्सप्रेस सोमवार सुबह 11 बजे मुंबई के बांद्रा स्टेशन से चली थी और मंगलवार शाम को 5.30 बजे कटड़ा स्टेशन पहुंची। ट्रेन से सवारियां उतरने के बाद सुरक्षाबल के जवान ट्रेन की जांच कर रहे थे कि इसी बीच अनारक्षित डिब्बे से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। पुलिस के जवानों ने देखा तो पाया कि मासूम बच्ची को कपड़े में लपेटकर बर्थ पर छोड़ा गया था।

पुलिस के अनुसार स्टेशन पर इसकी मुनादी करवाई गई पर बच्ची को लेने के लिए कोई परिवार नहीं पहुंचा। आरपीएफ व सीआरपीएफ जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला पुलिस कर्मियों को उसकी देखरेख के लिए तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और अभी यह कहना मुश्किल है कि परिवार बच्ची को लेकर कहां से चढ़ा। इसके लिए सभी स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करवाई जा रही है, शायद कुछ सुराग मिल सके। कटड़ा के ब्लाक मेडिकल अधिकारी डा. रशपाल बनगोत्रा ने बताया कि बच्ची करीब चार माह की है और पूरी तरह से स्वस्थ है। फिलहाल अस्पताल में इस बच्चे की देखभाल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही है और लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही है। ऊधमपुर स्थित चाइल्ड केयर संस्था को सूचित कर किया गया है और उनके आने के बाद बच्ची को देखरेख के लिए उन्हें सौंप दिया जाएगा।