Home » इन चार राज्यों में डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता
देश

इन चार राज्यों में डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता

नई दिल्ली। शुक्रवार को देश के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिन राज्यों में भूकंप आया उनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और मेघालय शामिल है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने यह जानकारी दी।

एनसीएस ने बताया कि तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में शुक्रवार सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भी भूकंप के झटके से धरती डोली है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है।

एनसीएस के अनुसार कर्नाटक में शुक्रवार सुबह 6.52 बजे क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

गुजरात के कच्छ और राजकोट में सुबह 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.9 बताई गई है। भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर अंदर थी, वहीं मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में आज सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर 3.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।