Home » शहीद कुलवंत को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा पूरा गांव, पिता भी हुए थे कारगिल में शहीद
देश

शहीद कुलवंत को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा पूरा गांव, पिता भी हुए थे कारगिल में शहीद

जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलवंत सिंह का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोगा जिले में स्थित शहीद के पैतृक गांव चड़िक में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शहीद जवान अमर रहे के नारे गूंजे और काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उमड़े।शहीद जवान की पार्थिव देह को सम्मान के साथ गांव लाया गया था। शहीद के मां-बाप और पत्नी सदमे में हैं। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आर्मी के ट्रक पर हुए आंतकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे, उनमें कुलवंत सिंह भी शामिल था। कुलवंत सिंह के शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची घर में मातम छा गया। शहीद की डेढ़ साल की बेटी और 3 महीने का बेटा है। शहीद के पिता बलदेव सिंह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए थे। कुलवंत एक महीना पहले ही छुट्टी काटकर वापस गया था।