Home » यहां के उपराज्यपाल ने विस्टाडोम ट्रेन का किया शुभारंभ: पारदर्शी कांच से बनी छत के साथ इन सुविधाओं से लैस है ट्रेन
देश

यहां के उपराज्यपाल ने विस्टाडोम ट्रेन का किया शुभारंभ: पारदर्शी कांच से बनी छत के साथ इन सुविधाओं से लैस है ट्रेन

जम्मू कश्मीर। गुरुवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अत्याधुनिक विस्टाडोम ट्रेन का उद्घाटन किया। इस ट्रेन में पारदर्शी कांच से बनी छत और खिड़कियां, सीटों की रोटेशनल की सुविधा, चार्जिंग पॉइंट, सेंसर आदि के साथ स्वचालित दरवाजे हैं। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि नई ट्रेन स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों को घाटी में आधुनिक यात्रा अनुभव का आनंद लेने का अवसर देगी।

विस्टाडोम कोच का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए एलजी ने कहा कि विस्टाडोम कोच मनोरंजन और बैठने की उन्नत सुविधाओं से युक्त एक अत्याधुनिक ट्रेन है। विस्टाडोम कोच ट्रेन यात्रा का 360 डिग्री दृश्य प्रदान करेगी। फिरोजपुर रेल डिवीजन की ओर से इस ट्रेन का शुरुआत किया गया है। इससे पर्यटक ट्रेन में सफर करते हुए कश्मीर घाटी की सुंदरता को निहार सकेंगे। इस ट्रेन का अलग-अलग स्टेशनों का किराया तय किया गया है।

विद्युत इंजन से दौड़ेगी ट्रेन : रेल अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर (वैली) में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब यहां पर डीजल से ट्रेन नहीं चलेगी। विद्युतीकरण से ट्रेनें चलने से गति बढ़ेगी और समय की बचत होगी।

बर्फबारी के दौरान भी चलेगी ट्रेन : रेलवे ने कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान भी उक्त ट्रेन को चलाने का पूरा प्रबंध किया है, ताकि टूरिस्ट ट्रेन में बैठकर बर्फ से ढके पहाड़ों को देख सकें। बर्फबारी के दौरान घाटी और भी सुंदर लगती है। विस्टाडोम कोच में 40 आरामदायक सीटें हैं। यह ट्रेन बडगाम से सुबह 9.10 बजे बनिहाल के लिए प्रस्थान करेगी। रास्ते में श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग और काजीगुंड में रुकेगी। सुबह 11.05 बजे बनिहाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। शाम को बनिहाल से 4.50 बजे वापसी होगी और 6.35 बजे बडगाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।