गुरुग्राम। जिले के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के सेक्टर 90 में न्यू टाउन हाइट्स के गेट के सामने मार्केट में सब्जी लेने पहुंचे एक युवक ने कार चालक से अपना वाहन हटाने को कहा। पहले तो कार चालक ने युवक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद कार चढ़ाने की भी कोशिश की। पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 95 निवासी हेमंत सिंह ने थाना पुलिस को दी शिकायत कहा कि बीते दिनों वह मार्केट के बाहर कार खड़ी कर अंदर सब्जी लेने चले गए। जब थोड़ी देर बाद बाहर आए तो देखा कि उनकी कार के आगे एक दूसरी कार खड़ी है और पीछे भी एक दिल्ली नंबर की कार खड़ी थी। दिल्ली नंबर की कार में एक चालक बैठा था। हेमंत ने चालक से कार थोड़ा पीछे करने को कहा तो चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दिया, इसके बाद मारपीट की। भागने के दौरान जब हेमंत ने उसका पीछा किया तो उसने कार चढ़ाने की कोशिश की। हिट एंड रन से वह बाल-बाल बच गए।