Home » रात में घर जा रहे शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने चलाई गोली, अस्पताल दाखिल
देश

रात में घर जा रहे शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने चलाई गोली, अस्पताल दाखिल

बैतूल। बुधवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक शराब ठेकेदार पर गोली चला दी। गनीमत रहा कि गोली उसके सीने को भेद न सकी, लेकिन इसकी चपेट में आने से ठेकेदार घायल जरूर हो गया है। घटना कोतवाली थाना बैतुल क्षेत्र के गौठाना की है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और एसडीओपी अस्पताल पहुंचकर घायल ठेकेदार से जानकारी ली। घायल शराब ठेकेदार ईशान जायसवाल ने पुलिस को बताया कि कि बुधवार की रात करीब 12.30 बजे वह घर जा रहे थे। ग्रीन वैली कॉलोनी के पास अज्ञात बाइक सवार युवकों ने दो गोलियां फायर की। इसमें से एक गोली उसके सीने को छूते हुए निकल गई। इस घटना में ठेकेदार की जान तो बच गई लेकिन घायल जरूर हो गए। ईलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी को पकड़ने जांच तेज कर दी गई है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं वहीं घायल से उनके हुलिया व अन्य जानकारी ली जा रही है।

Search

Archives