Home » बदमाशों की दबंगई : पिस्तौल के दम पर दुकानदार से दस लाख नकदी लूटकर हुए फरार
देश

बदमाशों की दबंगई : पिस्तौल के दम पर दुकानदार से दस लाख नकदी लूटकर हुए फरार

अमृतसर। अमृतसर के थाना कोतवाली के अधीन आते कटरा शेर सिंह स्थित दवा मार्केट के एक दुकानदार से छह नकाबपोश लूटेरे दस लाख रुपये नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना सोमवार रात पाने दस बजे के करीब की है, जब दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर जाने लगा था। इसी दौरान छह नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुस गए। सभी लुटेरों के पास पिस्तौल थी। लुटेरों की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लुटेरों की पहचान करने के लिए डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कटरा शेर सिंह स्थित एनवी सर्जी फार्मा के मालिक अमित कुमार का कहना है कि वह रोजाना की तरह सोमवार की रात को पौने दस बजे के करीब दुकान बंद करके घर जाने लगे तो छह नकाबपोश लुटेरे उसकी दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही लुटेरों ने उन पर पिस्तौल तान दिए।

Search

Archives