Home » बम की खबर से मुम्बई एयरपोर्ट में मची हड़कंप, महिला ने किया दावा, बोली – मेरे पास बम है
देश

बम की खबर से मुम्बई एयरपोर्ट में मची हड़कंप, महिला ने किया दावा, बोली – मेरे पास बम है

मुंबई : मुंबई के एयरपोर्ट पर आज बम की खबर से हड़कंप मच गया। एक महिला ने बैग में बम होने का दावा किया जिसके बाद वहां पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। दरअसल, एक महिला यात्री ने दावा किया कि वह अपने सामान में बम ले जा रही है। नियमों के मुताबिक, एयरलाइंस यात्रियों को केवल एक सामान में चेक इन करने की अनुमति देती हैं, जिसका वजन 15 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

जब महिला से दूसरे बैग के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया और बाद में दावा किया कि वह अपने बैग में बम ले जा रही थी हालांकि बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।डीसीपी जो दीक्षित गेडाम ने बताया की महिला के खिलाफ मुंबई की सहार पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और चौबीस घंटे में उसके खिलाफ चार्जशीट बनाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि महिला मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट जा रही थी।

Search

Archives