कैथल। खेत में चाय देने के लिए जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव कौल निवासी सतबीर सिंह ने ढांड थाना में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह खेती का काम करता था। 34 वर्षीय मंदीप उसका इकलौता बेटा था।
26 जनवरी को दोपहर के समय वह और उसका बेटा मंदीप बाइक पर खेत में चाय देने के लिए जा रहे थे। रास्ते में वह साकरां रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसे गांव का चौकीदार ओमप्रकाश मिल गया। उसने बेटे मंदीप को कहा कि उसके चाचा बलबीर की चाय खेत में दे आओ। युवक बाइक पर पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे निकला तो साकरां की तरफ से आ रहे पंजाब नंबर के एक ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई ।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
हालांकि मंदीप ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई। हादसे के बाद मंदीप को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सड़क हादसे में माता-पिता का इकलौता बेटा चला गया। जांच अधिकारी एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।