Home » आरोपी के सुसाइड नोट से खुल गया राज : महालक्ष्मी केस में आरोपी की मां ने किया बड़ा खुलासा
देश

आरोपी के सुसाइड नोट से खुल गया राज : महालक्ष्मी केस में आरोपी की मां ने किया बड़ा खुलासा

बंगलूरू में महिला के 30 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले आरोपी ने बुधवार को ओडिशा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने घटना को अंजाम देना बताया है। हालांकि, मृतक आरोपी की मां ने दावा किया है कि उनके बेटे को महिला ने अपने जाल में फंसा लिया था। वह उससे पैसे मांगती रहती थी।

ओडिशा के भद्रक जिले के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि आरोपी की पहचान 31 साल के मुक्तिरंजन प्रताप रे के रूप में हुई है, जो ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी थाना क्षेत्र में मृत पाया गया। बंगलूरू पुलिस की एक टीम हाल ही में एक महिला की हत्या की जांच करने के लिए यहां पहुंची थी। टीम ने बताया कि मुख्य आरोपी भद्रक का रहने वाला है। इससे पहले कि टीम आरोपी को पकड़ पाती उसने पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। वहां से बैग और एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

आरोपी की मां का बड़ा खुलासा- मृतक आरोपी मुक्तिरजन प्रताप रे की मां कुंजलता रे ने कहा, ‘बेटे ने बताया था कि वह उस महिला के जाल में फंस गया है। वह उससे लगातार पैसे मांगती रही। इस पर मैंने उससे पूछा था कि नौकरी से इस्तीफा देकर वहां (बंगलूरू) से भाग क्यों नहीं जाता। उसने डर के कारण ऐसा किया क्योंकि महिला उससे पैसे मांगती रहती थी।’

क्या है मामला?- पुलिस के अनुसार, आरोपी और महिला एक कपड़े की दुकान में काम करते थे। यहीं पर वे दोस्त बन गए। दोनों के बीच संबंध थे। 29 वर्षीय महालक्ष्मी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस वजह से उनके बीच लगातार बहस होती रहती थी। पुलिस ने कहा कि शादी की बात से नाराज होकर आरोपी ने बंगलूरू के मल्लेश्वरम इलाके के एक फ्लैट में महालक्ष्मी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव के 30 टुकड़े कर रेफ्रिजरेटर में रख दिए थे। महालक्ष्मी की मां और बहन जब फ्लैट पर पहुंची तो हत्या के बारे में जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति से अलग रह रही थी। उसका पति शहर से दूर एक आश्रम में काम करता है।

Search

Archives