रांची। रिम्स से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि अब बच्चे को मां को सौंप दिया गया है । बताया गया कि मां अपने एक वर्ष के बेटे को आरोपित महिला के गोद में दिया था और कहा था कि वह बाथरूम से आ रही है। इसी बीच आरोपित महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई।
बरियातू थानेदार सुरेश मंडल ने बताया कि संगीता बोदरा अपने दो बच्चों के साथ डाक्टर को दिखाने पहुंची थी। उसी वक्त आरोपित महिला भी रिम्स पहुंची। शकीना और संगीता के बीच बातचीत होने लगी। दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। कुछ देर के बाद संगीता ने अपने एक वर्ष के बेटे को आरोपित महिला के गोद में दिया और कहा कि वह बाथरूम से आ रही है। इसी बीच शकीना बच्चे को लेकर फरार हो गई। संगीता वापस आई तो शकीना को लापता देख उसने शकीना को फोन किया, लेकिन शकीना ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद संगीता बरियातू थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया।
पुलिस ने खंगाला कॉल डिटेल, नहीं मिला आपराधिक रिकार्ड
बरियातू पुलिस का कहना है कि बरामद बच्चे को उसकी मां संगीता के हवाले कर दिया गया है। बच्चा चोरी करने वाली महिला का डिटेल खंगाला गया लेकिन उसका पहले से कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला। महिला ने पूछताछ में भी बताया कि उसने पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी से पकड़ में आई
पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस करने के बाद पुलिस ने सबसे पहले रिम्स में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा खंगाला। कैमरा में शकीना को बच्चा ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि महिला अरगोड़ा इलाके में हैं।
पुलिस अरगोड़ा पहुंची तो शकीना का लोकेशन रातू इलाके में मिला। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग लगाकर महिला को पकड़ लिया। पूछताछ में शकीना ने पुलिस को बताया कि उसका चोरी करने का इरादा नहीं था। गोद में बच्चा आते ही वह लालच में आ गई और वह बच्चे को लेकर फरार हो गई।