Home » ED ऑफिस में आगजनी : जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका, जनहानि नहीं
देश

ED ऑफिस में आगजनी : जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका, जनहानि नहीं

मुंबई। मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में आग लग गई। दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ED ऑफिस में रविवार (27 अप्रैल) सुबह हुई आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है। कई राजनेताओं और उद्योगपतियों के खिलाफ जारी जांच के दस्तावेज इसी ऑफिस में रखे थे।

जानकारी के मुताबिक बैलार्ड पियर परिसर में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत (Kaiser-I-Hind Building) में रात्रि ढाई बजे के करीब आग लगने की घटना सामने आई है। इसी इमारत में मुंबई का प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कार्यालय भी है। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल तीन की आग घोषित किया है। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रातभर से आग बुझाने के प्रयास जारी है। हालांकि, सुबह तक आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन इमारत से अभी भी घना धुआं उठता देखा जा सकता है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

Search

Archives