Home » जैसलमेर में हुआ तेज धमाका, आसमान से गिरी कुछ वस्तु, 40 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज
देश राजस्थान

जैसलमेर में हुआ तेज धमाका, आसमान से गिरी कुछ वस्तु, 40 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज

जैसलमेर। जैसलमेर में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 40 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। धमाके की आवाज और उसके बाद आसमान से गिरी वस्तु के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। धमाका जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित किता और बड़ोडागाव के बीच हुआ। धमाके के बाद आसमान से कुछ गिरने की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह वस्तु क्या है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वस्तु ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही है, लेकिन इसकी पुष्टि की जानी बाकी है।

सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने क्षेत्र की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें अब तक धमाके के कारण और गिरने वाली वस्तु के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। जांच जारी है और इसके कारणों की स्पष्टता के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी जोरदार थी और इससे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। आसमान से गिरी वस्तु को लेकर लोगों में कई कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।