Home » बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने का था प्लान, शूटर ने कहा हिटलिस्ट में रखा था
देश

बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने का था प्लान, शूटर ने कहा हिटलिस्ट में रखा था

मुंबई। बिश्नोई गिरोह की धमकियों के कारण सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता को पहले से ही वाई$ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उन्हें दिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई थी। वर्तमान में उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 50-60 पुलिस अधिकारी तैनात हैं साथ ही दो एस्कार्ट वाहन भी हैं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के दौरान नई जानकारी सामने आई है। राकांपा नेता सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटरों की हिटलिस्ट में बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान भी थे। अभिनेता सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे अपनी योजना को अंजाम देने में विफल रहे। इसके बाद शूटरों ने अपना ध्यान सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान पर केंद्रित किया और 12 अक्टूबर को सिद्दीकी की हत्या कर दी।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिटलिस्ट

क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में गिरफ्तार 26 आरोपितों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता सलमान खान हमेशा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिटलिस्ट में रहते हैं और काले हिरण शिकार मामले के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

शूटरों ने की थी सलमान के घर की रेकी

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जांच के दौरान सलमान खान को निशाना बनाने को लेकर कुछ बयान और डिजिटल सुबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि शूटरों ने अभिनेता के घर की रेकी भी की थी। उन्होंने कहा कि सलमान खान अपने घर के अंदर से ही गाड़ी में बैठते हैं, इसलिए बाहरी लोगों का उन तक पहुंचना मुश्किल है।

शूटिंग के दौरान पहुंचा संदिग्ध

खबर है कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स ने अवैध तरीके से प्रवेश किया था। संदिग्ध से जब पूछताछ की गई तो उसने कहा विश्नोई का जिक्र किया। पूछताछ के बाद उसे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। सलमान की शूटिंग दादर वेस्ट में चल रही है। लोगों ने कहा सलमान को कोई फैन था। वह शूटिंग देखने आया था। सिक्योरिटी से झगड़ा होने पर विश्नोई का नाम लिया।

Search

Archives