Home » एक ही स्कूल में कोरोना के 37 केस मिलने से मचा हड़कंप
देश

एक ही स्कूल में कोरोना के 37 केस मिलने से मचा हड़कंप

0 देशभर में कोरोना के बढ़ रहे मामले

नई दिल्ली। एक बार फिर देश में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। रविवार को देशभर में 1805 नए केस मिले हैं, जो बीते दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों के जेहन में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या कोराना एक बार फिर अपना असर दिखाएगा? क्या कोरोना की चौथी लहर का भी सामना देशवासियों को करना पड़ेगा? कोरोना के सेकेंड वेव के दौरान कोरोना का गढ़ बने महाराष्ट्र से एक बार फिर चिंता भरी खबरें सामने आई है। यहां रविवार को ही 397 नए मामले सामने आए हैं यानी देश भर के एक चौथाई केस अकेले महाराष्ट्र से ही मिले हैं और इसके साथ ही कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10,300 हो गई है। कोरोना का डेली पॉजीटिव रेट भी 3.19 प्रतिशत हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है। ये लोग चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल और यूपी के रहने वाले थे। महाराष्ट्र में रविवार को जहां 397 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन पहले यानी शनिवार को भी 437 केस सामने आए थे। अकेले मुंबई में ही 123 नए केस मिले हैं, वहीं ठाणे से 47 मामले सामने आए हैं। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में भी रविवार को 38 मामले सामने आए हैं जिसमें से 37 केस तो एक ही स्कूल में पाए गए। राज्य में कोरोना के 62 केस सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के केस में तेजी नजर आ रही है। दो सप्ताह के भीतर कोरोना के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 98 केस शिमला में हैं और 95 मामले मंडी में हैं। 64 केस कांगड़ा में हैं। कर्नाटक में कोरोना के 109 मामले सामने आए हैं, जबकि 168 नए मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि बदलते मौसम के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। आज शाम को हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने एक बैठक बुलाई है जिसमें वह राज्यों में कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे। 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रील की भी योजना बन रही है, जिसमें सभी जिलों के अस्पतालों को शामिल किया जाएगा।