रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 34,700 करोड़ रूपए की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मोदी ने 12 नए टर्मिनल भवनों सहित 15 हवाई अड्डा परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। आपको बता दें कि दोपहर 2.15 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत किस्त वितरण कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया उनमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकुट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राज्य, विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में रेल और सड़क मार्ग समेत कई अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।