SPORTS. संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने हाल ही में जेंडर चेंज करवाया है और वो लड़की बन गए हैं. जेंडर चेंज करवाने के बाद आर्यन बांगर ने अपना नाम बदलकर अनाया बांगर रख लिया है. अनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस सफर का खुलासा किया है.
आर्यन से अनाया तक की यात्रा रही बेहद चुनौतीपूर्ण
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने सेक्स चेंज सर्जरी के बाद अपने हॉरमोनल बदलावों के बारे में खुलकर बात की. जिन्होंने अब अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें हॉरमोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के इफेक्ट के बारे में बात की. अनाया ने यह भी बताया कि सर्जरी को 11 महीने हो चुके हैं.
अनाया ने कहा, “पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने का मेरा सपना हमेशा मुश्किलों से भरा रहा. सुबह-शाम कड़ी मेहनत करना, मैदान पर अभ्यास करना और दूसरों की आलोचना का सामना करना, मुझे हर कदम पर संघर्ष करना पड़ा.”
अनाया ने आगे कहा, “लेकिन क्रिकेट के अलावा, एक और यात्रा थी – अपनी असली पहचान को स्वीकार करना. यह बहुत कठिन था, क्योंकि मुझे खुद को समझने और अपनी असली पहचान को अपनाने के लिए कई कठिन निर्णय लेने पड़े. फिट होने की सुविधा को छोड़ना और खुद के लिए खड़ा होना एक कठिन काम था, लेकिन मैंने यह किया.”
संजय बांगर का क्रिकेट करियर
आर्यन के पिता संजय बांगर खुद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं. वह 2014 से 2018 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं और आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं. संजय बांगर ने 12 टेस्ट मैचों और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.